बहराइच, फरवरी 22 -- 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को होगा भूमिपूजन, संगीतमय प्रवचन बहेगा प्रवाह अवध के पौराणिक स्थलों की माटी से गायत्री महायज्ञ की बनेगी यज्ञशाला बहराइच,संवाददाता। रविवार का दिन सिर्फ तराई वासियों के लिए ही खास नहीं होगा, बल्कि सरयू भी निहाल होगी। जब 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर अवध क्षेत्र के विभिन्न पौराणिक स्थलों के माटी व जल से नदी से चंद कदम पर हवन कुंड संग यज्ञशाला आकार लेगी। वेद ऋचाओं की गूंज से पूरी तराई आध्यात्म को आत्मसात करती दिखेगी। संगीतमय प्रवचन के प्रवाह से तराई क्षेत्र भी धन्य होगी।इसमें हरिद्धार समेत कई स्थानों से विद्धान आचार्य हिस्सा ले रहे हैं। शहर के गोलवाघाट सरयू के पास स्थित संस्कार सृजन इंटर कॉलेज परिसर में पहली बार अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय 108 कुंडीय गायत्री महाय...