मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मरीन ड्राइव रोड से योगिया मठ मोहल्ले सीधे जुड़ गया है। निर्माणाधीन कम्युनिटी हॉल के बगल से मोहल्ले की सीमा तक आरसीसी ढलाई का काम मंगलवार को पूरा हो गया। स्मार्ट सिटी की सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत लेक एक एरिया में यह सड़क बनी है। दरअसल, कुछ समय पूर्व निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने मोहल्ले को लेक फ्रंट के साथ ही मरीन ड्राइव रोड से जोड़ने का निर्णय लिया था। फिलहाल नई सड़क लोगों के लिए नहीं खोली गई है। संबंधित इलाके में कुछ जगहों पर सौंदर्यीकरण का काम चलने के कारण देरी हो सकती है। स्मार्ट सिटी की 137 करोड़ की योजना के तहत लेक फ्रंट के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। नई सड़क से शहरवासियों को होगा फायदा नई सड़क से योगिया मठ या कंपनीबाग के साथ ही पूरे शहरवासियो...