मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा डेरा गांव में शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर टैंकर ने बच्ची को कुचल दिया। इसमें दरभंगा जिले के जाले निवासी संतोष सहनी की सात साल की पुत्री अनोखी कुमारी उर्फ अनुष्का की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर थानेदार सुभाष कुमार मुखिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को समझाकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अनुष्का बीते छह माह से अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह घर से खेलने के लिए निकली थी। इसी दौरान उसे प्यास लगी। मरीन ड्राइव रोड में ट्रैक्टर टैंकर से पानी पटाया जा रहा था। पानी गिरता देख वह पानी पीने लगी। इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर को पीछे किया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो...