मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में बीते 26 जून को प्रकाशित 'मानसून आया तो आई सड़क काटने की याद खबर का असर हुआ है। नगर निगम की टीम ने मरीन ड्राइव रोड और पुलिस लाइन रोड में जानलेवा गड्ढों को मिट्टी-राबिश से भर दिया है। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिल है। दरअसल, भूमिगत जलापूर्ति पाइपलाइन की गड़बड़ी ठीक करने के लिए संबंधित इलाकों में सड़कों काटकर कई जगहों पर तीन फीट तक गहरे गड्ढे किए गए थे। हालांकि, काम पूरा होने के बाद भी गड्ढे खुला छोड़ दिए गए थे। इससे खतरनाक स्थिति हो गई थी। पुलिस लाइन रोड के साथ ही लक्ष्मी चौक से संगम चौक के बीच मरीन ड्राइव रोड में वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। विशेषकर संकरी मरीन ड्राइव रोड में गड्ढ़ा वाली जगह के आसपास जाम लग रहाथा। वार्ड एक के पार्षद उमेश कुमार गुप्...