जमशेदपुर, फरवरी 23 -- मरीन ड्राइव इलाके में सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग होती है। नो इंट्री खुलने से एक घंटे पहले उस सड़क पर जहां-तहां लाइन से ट्रकों खड़े रहते हैं। इससे दूसरे वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता है। मरीन ड्राइव में एक साल में 24 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। यहां 38 दुर्घटनाएं हुईं। छोटी दुर्घटनाओं का तो कोई हिसाब ही नहीं है। अधिकांश मौत भारी वाहनों के अवैध पार्किंग के चलते ही घटी। यहां डोबो पुल से लेकर पुराना कोर्ट रोड जाने वाले रास्ते में सड़कों के किनारे भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। सड़कें भी जगह-जगह से टूटी हुई हैं। डिवाइडर से टकराने की ज्यादा घटनाएं भारी वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण सड़क संकरी हो जाती है। इसमें तेज रफ्तार से आ रहे वाहन का चालक के हाथों नियंत्रण छूट जाता है और उसके बाद दुर्घटना घटती ...