पटना, अगस्त 30 -- सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा रविवार की सुबह मरीन ड्राइव पर लगभग 3 किलोमीटर में स्केटिंग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मरीन ड्राइव के दीघा रोटरी गोलंबर से एलसीडी घाट तक मुख्य सड़क पर स्केटिंग मैराथन का आयोजन किया गया है। इसमें लगभग 500 लोग भाग लेंगे जो रोटरी से स्केटिंग करते हुए एलसीटी घाट तक पहुंचेंगे। वहां से पुनः दीघा रोटरी आएंगे। इसमें सामान्य लोगों के अलावा एनसीसी के कैडेट्स भी शामिल होंगे। कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी स्केटिंग मैराथन का हिस्सा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...