पटना, जनवरी 28 -- जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव पर पाटलिपुत्रा से पटना सिटी की ओर आ रही एक कुरियर कंपनी के पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। सोमवार की दोपहर हुई घटना में देखते ही देखते पूरा पिकअप वैन जलकर खाक हो गया। वैन से आग निकलता देख पिकअप वैन के चालक और खलासी ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से कूद कर जान बचायी। जेपी गंगा पथ से गुजर रहे यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को की गयी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की सात यूनिट मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लोगों का कहना था कि कुरियर कंपनी की खाली गाड़ी पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही थी, तभी मैरिन ड्राइव पर आलमगंज थाना क्षेत्र में अचानक पिकअप वैन से आग की लपट निकलने लगी। आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से पिकअप वैन मे...