पटना, जून 29 -- रविवार को पटना के जेपी गंगा पथ स्थित मरीन ड्राइव का आनंद लेने वालों के लिए बुरी खबर है। आज अगर प्रोग्राम बना रहे हैं तो ठहर जाएं। प्रशासन की ओर से मरीन ड्राइव स्थित सभी स्टॉल को बंद करा दिया गया है। पटना गांधी मैदान में वक्फ बचाओ रैली के कारण जेपी गंगा पथ पर भीषण जाम लगा है। सैंकड़ों की संख्या में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार लगी है जिनमें बड़ी संख्या में लोग जाम में फंसे है। रविवार को दो बड़े राजनैतिक आयोजन से पटना वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुस्लिम संगठनों की ओर से गांधी मैदान में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। गांधी मैदान में बिहार के विभिन्न जिलों समेत दूसरे प्रदेशों से लोग आए थे। इस रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों पर सवार होकर लोग प...