मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता मरीन ड्राइव इलाके में बिना नक्शा स्वीकृति के ही कई मकान बन गए। शनिवार को इसका खुलासा तब हुआ, जब नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम ने विशेष अभियान चलाया। कुल 16 मकानों की जांच की गई, जिसमें कई बिना नक्शे के ही मिले। संबंधित मकान मालिकों को सोमवार तक की मोहलत देते हुए वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर निगम के स्तर से विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ मकान मालिकों ने नक्शा दिखाए। निगम की रिकॉर्ड से संबंधित नक्शे का सत्यापन किया जा रहा है। बहरहाल, निगम की इस मुहिम से हड़कंप मच गया है। जूरन छपरा में हटाया गया अवैध कब्जा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जूरन छपरा के रोड नंबर एक में निगम की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। निगम की टीम संबंधित अतिक्रमण को पहले ह...