लखनऊ, नवम्बर 20 -- पीजीआई इलाके के उतरेटिया बाजार में बर्तन व्यवसायी ने मरीन इंजीनियर की पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया और कपड़े उतरवाकर उन्हें पिटवाया। यह आरोप लगाते हुए मरीन इंजीनियर की पत्नी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने व्यवसायी उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ पिटाई और अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मरीन इंजीनियर की पत्नी के मुताबिक वह रायबरेली रोड पर रहती हैं। 15 नवंबर को वह बेटी को स्कूल लेने जा रही थी। इस बीच उतरेटिया बाजार में गुप्ता बर्तन की दुकान पर पहुंची। बर्तन देखने लगी। पसंद न आने पर चलने लगी। दुकानदार गुप्ता ने चोरी का आरोप लगाकर रोका। इसके बाद अपनी पत्नी और बेटी को बुलवाया। दोनों अभद्रता करने लगी। विरोध पर धमकी दी। उसकी पत्नी और बेटी ने जबरन दुकान में रोक लिया। कपड़े उतार कर तलाशी ली, मना करने पर पीटा। शोर सुनकर आस ...