लखनऊ, अगस्त 18 -- चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर मरीनो वाटर पार्क में 10 मई को हुई 25 वर्षीय सनी राठौर की मौत के मामले में संचालक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लापरवाही की धारा में बीकेटी थाने में दर्ज हुआ है। सनी सआदतगंज के रहने वाले थे। पिता सूरज के मुताबिक बेटा 10 मई की दोपहर दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था। वहां स्वीमिंग पूल में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय वाटर पार्क में न तो गोताखोर थे न ही किसी स्टाफ ने बेटे को बचाने का प्रयास किया। स्वीमिंग पूल में सुरक्षा के उपकरण भी नहीं थे। जानकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 12 मई को बीकेटी थाने में तहरीर भी दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन जनसुवनाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने खानापूर्ति कर रिपोर्ट लगा दी। पीड...