बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मेडिकल कालेज की इमरजेंसी का बताया जा रहा है। जहां पर स्ट्रेचर पर लेटी एक महिला कराह रही है। उधर, स्टाफ समोसा पार्टी करने में व्यस्त है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खुरहंड रेलवे स्टेशन निवासी शिवम उनकी मां सुमन को 24 अक्टूबर को दुर्घटना में चोट लग गई थी। उनको लेकर वह रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इमरजेंसी में तो जब मां को लेकर गए थे स्टाफ समोसे खाने में व्यस्त रहा। आपरेशन के लिए 50 हजार खर्च आने की बात कही गई। आयुष्मान कार्ड को भी अनदेखा कर दिया गया। तीन दिन बाद उन्होंने वहां से मरीज को हटाकर झांसी में इलाज कराया। मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग...