रामपुर, दिसम्बर 6 -- जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज के साथ में अब एक ही तीमारदार उपस्थित रहेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से तीमारदारों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। वार्ड में एक ही तीमारदार रहेगा तो इससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ पर काबू पाया जा सकेगा। जिला अस्पताल में अक्सर देखने में आता है कि यहां के वार्ड में भर्ती मरीज के साथ चार से पांच परिवार के सदस्य रुक जाते हैं। इस वजह से वार्ड में काफी भीड़ भाड़ रहती है। जनरल और मेडिसन वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक ऐसे हालत देखने को मिलते हैं, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है। इसको देखते हुए सीएमएस ने अब मरीज संग एक ही तीमारदार को ठहरने की व्यवस्था के लिए पहचान पत्र दिए जाने का कदम उठाया है। इसके तहत अब वार्ड में भर्ती मरीज के साथ एक ही तीमारदार रुकेगा। उस तीमारदार को अस्पताल की ओर से पह...