कन्नौज, अक्टूबर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पातल में इलाज के दौरान ड्यूटी कर रहे स्टाफ के साथ गालीगलौज कर मारपीट के मामले में चिकित्साधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौ शैय्या अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ.अमित कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2& अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे अकबरपुर गांव निवासी मरीज संजीव कुमार को उनके परिजन गंभीर अवस्था में लेकर आए थे। मरीज के तीमारदारों के अनुसार मरीज ने शराब का सेवन किया था व अन्य जहरीला पदार्थ का भी सेवन किया है। मरीज के उपचार करने के लिए ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने जैसे ही इलाज शुरू करने का प्रत्यन किया, मरीज व उसके परिजनों ने स्टाफ का गला दबाया व मारपीट की। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस प्रकरण में ड्यूटी में मौजूद स्टाफ को चोटें आई हैं व कपड़े क्षतिग्रस्त...