बस्ती, अक्टूबर 15 -- बस्ती। सरकारी एंबुलेंस से निजी अस्पतालों को मरीज पहुंचाने का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। 108 एंबुलेंस में लादकर जिला अस्पताल के लिए निकला चालक मरीज को लेकर पुरानी बस्ती के एक निजी अस्पताल में पहुंच गया। वहां पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देखकर चालक मरीज को लेकर वहां से भाग गया। 'हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुरानी बस्ती के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक आर्थो सर्जन के अस्पताल पर एंबुलेंस चालक मरीज लेकर पहुंचा। 108 व 102 एंबुलेंस के चालकों को यह सख्त हिदायत है कि वह मरीज को लेकर किसी दशा में निजी अस्पताल नहीं जाएंगे। केवल सरकारी अस्पताल में ही मरीज को ले जाया जाएगा। चालक का कहना था कि मरीज के परिजनों ने ही इस अस्पताल पर ले जाने को क...