बरेली, सितम्बर 9 -- फरीदपुर। फरीदपुर के अंदर मरीज लेकर कौन सी एंबुलेंस आएगी यह वहां चलने वाला एंबुलेंस रैकेट तय करता है। सोमवार को बरेली का एक एंबुलेंस चालक मरीज लेकर फरीदपुर पहुंच गया तो रैकेट चलाने वालों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। दरोगा के सामने दबंग एंबुलेंस चालक का गालियां देते हुए धमकाते रहे, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में पीड़ित की बिना शिकायत दर्ज करे ही उसे भेज दिया। बरेली निवासी मोहित शर्मा शहर के एक निजी अस्पताल से मरीज लेकर फरीदपुर के निजी अस्पताल में छोड़ने गए थे। जब वह मरीज छोड़कर वापस जा रहे थे, एंबुलेंस रैकेट चलाने वालों को जानकारी मिल गई। उन्होंने चौधरी अस्पताल के सामने मोहित को रोक लिया। पहले उनके बीच कहासुनी हुई, इसके बाद दबंगों ने मोहित क...