हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पतालों में कोरोना के लक्षणों से ग्रस्त रोगी की जांच अनिवार्य कर दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को मामले में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के बाद लोगों में चिंताएं बढ़ने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। कोरोना की रोकथाम के लिए अब सर्विलांस सिस्टम को सुधारा जा रहा हैं। इसके तहत अस्पताल में कोविड के लक्षण (सर्दी, जुकाम, बुखार) से ग्रस्त रोगी की अनिवार्य तौर पर जांच करने को कहा गया है। इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए लैब में अ...