संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रदेश के मुखिया के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आए दिन अस्पतालों पर मरीज माफिया सक्रिय भूमिका निभाते हैं। जिससे मरीजों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। चाहे जिला अस्पताल हो या फिर सीएचसी व पीएचसी, सभी अस्पतालों की निगरानी के लिए सीएमओ ने कमेटी गठित कर दी है। इतना ही नहीं यह भी आदेश जारी किया गया है कि अस्पताल के चिकित्सक यदि अब बाहर की दवा लिखते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों के साथ मरीज माफिया खिलवाड़ करते हैं। मरीजों को वे अपने चंगुल में फंसाकर पहले तो जांच के साथ दवा खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे इन दलालों की जेब भारी हो जाती है। मरीज के हाथ में कुछ भी नही लगता है। अस्पतालों में ये माफिया हमेशा टह...