सीतापुर, जुलाई 26 -- मिश्रिख, संवाददाता। महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित पंजिका देखी। अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव अवकाश पर थे। बाद में महिला वार्ड पहुंचकर भर्ती मरीजों से दवा व इलाज के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बाहर से जांच व दवा को लेकर डॉ. आकांक्षा व स्टाफ नर्स सीता को कड़े शब्दों में निर्देश दिये। अस्पताल के सभी वार्डो के बाहर परिसर में गन्दगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए रोजाना साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने भर्ती मरीजों से नाश्ता और खाने के बारे में भी जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि चाय नाश्ता नहीं मिलता है। केवल खाना दिया जाता है। फार्मासिस्ट से अस्पताल में जरुरी दवाओं की जान...