मेरठ, नवम्बर 28 -- मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को निजी अस्पताल को बेचने वाले एंबुलेंस चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन और एंबुलेंस चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में बड़ा अभियान शुरू करने का आदेश अधिकारियों ने दिया है। गाजियाबाद के हरद्वारी लाल ने बेटे मुकेश को लकवाग्रस्त हालत में 15 नवंबर को मेडिकल में भर्ती कराया था। 16 नवंबर को एंबुलेंस चालक ने हरद्वारी लाल को झांसे में लिया और 20-25 हजार रुपये में निजी अस्पताल में उपचार कराने का झांसा दिया। परिवार ने मुकेश को इसी एंबुलेंस चालक की मदद से मंगलपांडेनगर के अल्फा अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार में अभी तक 90 हजार रुपये खर्च होने और आराम नहीं लगने पर हरद्वारी लाल ने कमिश्नर मेरठ, डीएम और सीएमओ कार्यालय पर शिकायत की। मामला गंभीर होने के कारण डिप्टी सीएमओ को ज...