आगरा, मई 17 -- विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने कहा कि मरीज बाहर से दवाएं क्यों खरीदते हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली दवाएं चिकित्सक क्यों नहीं लिखते हैं। केंद्रों पर सभी दवाएं मिलनी चाहिए। समिति सदस्यों ने हर योजना के पात्रों को लाभ देने के निर्देश दिए। साथ ही नगर आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के बैठक में गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई। समिति ने मुख्य अभियंता को तत्काल बैठक में तलब भी कर लिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की शिलापट्टिका में जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित करें। प्रत्येक कार्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए विभिन्न शिकायतों, सिफारिशों के पत्रों का रजिस्टर बनाकर उन्हें अवगत भी कराएं। जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता से संज्ञान लेक...