सीतापुर, जुलाई 26 -- बिसवां देहात, संवाददाता। बिसवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड कम पड़ गए हैं। यहां एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। शनिवार को हिन्दुस्तान ने सीएचसी की पड़ताल की यहां एक बेड पर उल्टी, बुखार और दस्त से हलकान दो दो मरीजों रामखेलावन तथा इश्तियाक एवं शिवानी और अंजू को ड्रिप द्वारा इलाज किया जा रहा था। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. अमित कपूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में भी एक बेड पर दो दो मरीजों का इलाज किया जाता है। मरीजों का इलाज करना है। मरीजों का झोला छाप से विश्वास हटा है। इससे मरीजों की अस्पताल में संख्या बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...