बक्सर, दिसम्बर 18 -- समस्या प्रतिदिन आठ सौ से अधिक मरीज आते हैं सदर अस्पताल में 02 फिजिशियनों की पीएचसी अस्पतालों से की गई प्रतिनियुक्ति फोटो संख्या 24 कैप्शन - गुरुवार को सदर अस्पताल में ठंड में खुद का कंबल ओढ़ सोया मरीज। बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में दो फिजिशियन डॉक्टर का पद है। लेकिन, यहां एक भी डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं है। साथ ही एनएचएम से एक डॉक्टर फिजिशियन के लिए पोस्टिंग की गई है। परंतु, वह भी लंबे से सदर अस्पताल में ड‌्यूटी करने के लिए नहीं आ रहे है। ऐसे में जिले के पीएचसी अस्पतालों में कार्यरत दो फिजिशियन डॉक्टर की सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि यहां आने वाले मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सके। बता दें कि हर दिन आठ सौ से अधिक मरीज अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आते है। जब कोई बीमार होता है, तो सबस...