उरई, मई 26 -- माधौगढ़। संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोगढ़ में मोबाइल चला रहे डॉक्टर को इंजेक्शन लगाने के लिए टोकना मरीज युवक को महँगा पड़ गया। डॉक्टर ने न सिर्फ स्टाफ के साथ मिलकर मरीज को डंडे से पीटा बल्कि जहर का इंजेक्शन तक लगाने की धमकी दी। किसी तरह वहां से बचकर निकला पीड़ित युवक थाने पंहुचा जहां से उसे उरई इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना को लेकर आरोपी डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ के चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। कस्बा रामपुरा निवासी कुलदीप जाटव रविवार शाम को कोंच से किसी काम को निपटाकर वापस अपने पिता राजकुमार के साथ लौट रहा था। तभी रास्ते में उसकी तबियत खराब हुई तो पिता कुलदीप को इलाज के लिए माधोगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां ड्यूटी पर डॉक्टर हरिशंकर प्रजापति अपने कक्ष में मोबाइल चला रहे थे। कुलदीप के पिता राजकुमार के...