गंगापार, जून 4 -- मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग मरीज के बहाने मेजारोड बाजार के एक निजी अस्पताल पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल संचालक के वाहन का शीशा तोड़ दिया। वाहन में रखा 50 हजार रुपये व कीमती दवाएं उठा ले गए। उनके चले जाने पर अस्पताल संचालिका ने डायल 112 पर फोन की तो पुलिस पहुंच मामले की जांच कर लौट गई। घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस व मेजा थाने को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। मेजारोड के कोहड़ार मार्ग पर आलू स्टोर के पास गौरी देवी अस्पताल है, जिसकी संचालिका माधुरी मंडल हैं। संचालिका का आरोप है कि मंगलवार की रात उनके अस्पताल ऊंचडीह, रामनगर, शिवपुरा गांव में आधा दर्जन लोग पहुंचे और मरीज गंभीर होने की बात कह कर उन्हें बुलाने लगे। जब कर्मचारियों ने अस्पताल संचालिका को बुलाने से मना कर दिया तो लोगों ने कर्मचार...