लखनऊ, जून 3 -- केजीएमयू कुलपति ने प्रभु हनुमान की पूजा कर भंडारे का शुभारंभ किया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बड़े मंगल के मौके पर केजीएमयू में प्रभु हनुमान के भजनों के साथ भंडारे का आयोजन हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने पूजा कर भंडारे का शुभारंभ किया। हजारों की संख्या में ओपीडी मरीज, तीमारदार, डॉक्टर व कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने तीमारदारों तथा कर्मचारियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। केजीएमयू के लिम्ब सेंटर के गेट पर संक्रामक रोग विभाग की ओर से भंडारा लगाया। मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु ने भंडारे का शुभारंभ किया। आयोजक कमलेश कुमार, विकास कुमार वर्मा, आयोध्या प्रसाद, सुरेन्दर कुमार, राम लखन यादव समेत अन्य भक्तगणों ने प्रसाद वितरित किया। शाम करीब छह बजे तक भंडा...