लखनऊ, नवम्बर 7 -- पड़ताल -कमाई की लालच में केजीएमयू बांट रहा मरीजों को दर्द -लारी कॉर्डियोलॉजी में ओपीडी के आस-पास स्टैंड बनाया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिल के मरीज व उनके तीमारदारों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अफसरों ने कमाई के लालच में ओपीडी की तरफ जाने वाले रास्ते की दोनों तरफ पार्किंग बना दी है। बेतरतीब वाहन खड़े होने से मरीजों का निकलना दूभर हो गया है। ओपीडी के वक्त तो स्ट्रेचर व व्हील चेयर से मरीज को लेकर जाना बेहद मुश्किल रहता है। तीमारदारों के बैठने तक के स्थान पर वाहन खड़े हो रहे हैं। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में रोजाना 300 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इमरजेंसी में 250 से अधिक मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। शुक्रवार को ओपीडी में सुबह आठ बजे से कतार लग गई थी। भीड़ की वजह से ओ...