वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध घाट पर मंगलवार दिन में एक युवक सीने में तेज दर्द के बाद अचेत हो गिर गया। उसे हेड कांस्टेबल सुनील चंद्र यादव लेकर गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति बिगड़ने पर स्ट्रेचर पर ही ऑक्सीजन लगाकर लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल फिर बीएचयू अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी जान बची। कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल सुनील चंद्र यादव की ड्यूटी दशाश्वमेध घाट पर थी। वहां सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग) के सुवम साहा अचानक गिर गये। सुनीलचंद्र उसे लेकर मारवाड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत और खराब हो गई। अधिक भीड़ होने ls एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही थी। इस पर अस्पताल के स्टाफ के साथ सुवम को स्ट्रेचर पर लेकर रामकृष्ण अस्पताल दौड़ते हुए पहुंचे। वहां भी स्थिति नहीं संभली। हालांकि वहां आसानी से एं...