जमुई, सितम्बर 2 -- झाझा । नगर संवाददाता मरीज को ले जा रहा है एंबुलेंस पलट गया जिससे मरीज की मौत हो गई। मृतक ठेला चालक लगभग 37 वर्षीय आनंदी साव के साथ घटी इस घटना के विरोध में लोगों ने थोड़े समय के लिए झाझा-चकाई मुख्य पथ को जाम कर दिया। झाझा-सोनो एनएच 333 पर करीब एक घण्टे तक जाम रहने से दोनो दिशाओं से छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग गई थी। जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। घटना रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे की बताई जाती है। झाझा जमुई मुख्य मार्ग में ढीबा संसारपुर के बीच एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एम्बुलेंस पर सवार इस निहायत गरीब मरीज की मौत हो गई।मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताई कि शाम में पति घर आए तो उनके पेट मे दर्द होना शुरू हुआ जिसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में लोगों ने भर्ती करवाया जहां से उन्हें एम्बुलेंस से जमुई ल...