बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- जहांगीराबाद रोड पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक मरीज को लेकर तीन चिकित्सक आपस में भिड़ गए।दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने से चिकित्सक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि दो क्लीनिको में तोड़फोड़ का एक दूसरे पर आरोप है।पुलिस ने घायलों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया है।घायलों ने एक दूसरे को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया है। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग पर पेठ वाली गली स्थित विजय आप्टिकल्स पर चरौरा मुस्तफाबाद निवासी एक मरीज आंखों को दिखाने के पहुंचा। आरोप है कि दुकान के सामने ज्योति आप्टिकल्स के चिकित्सक के पुत्र ने आवाज देकर उसे अपनी दुकान पर बुला लिया। इस दौरान दोनों चिकित्सकों के बीच मरीज को लेकर गाली गलौज हो गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। बाद में दोनों पक्षों की ओर...