संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैंसर बाजार पर क्षेत्र का एक मनबढ़ युवक परिजन का इलाज कराने पहुंचा। मरीज की गंभीर हालत देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे आक्रोशित होकर उस युवक ने डाक्टर पर हमला कर दिया। उन्हें मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल डाक्टर की तहरीर पर हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैंसर बाजार पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. अजय अग्रहरि पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरि ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के घोरांग गांव निवासी नरोत्तम सिंह पुत्र मुत्तू सिंह अपने दो-तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ एक मरीज लेकर अस्पताल पर इलाज कराने पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनके...