लखीसराय, दिसम्बर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को डीएस मिथिलेश मिश्र के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी का सामूहिक बैठक हुई। जिसमें डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से मरीज को राज्य स्वास्थ्य समिति के मानकनुकूल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने पूर्व की बैठक में दिए गए बिंदुओं पर विस्तार से रिव्यू किया। जिसमें पाया कि इनमें से बहुत से बिंदुओं का सफलतापूर्वक अनुपालन कर लिया गया है। इस प्रगति पर अस्पताल प्रबंधन के प्रति संतोष व्यक्त किया। जबकि लंबित बिंदुओं पर कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया। मुख्य रूप से ऑक्सीजन प्लांट तथा पीआईसीयू से संबंधित विषय पर भी विस्तृत चर्चा किया। ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े कार्यों को 30 दिनों के भीतर पूरा करने का निर...