कानपुर, दिसम्बर 19 -- बगैर डॉक्टरी सलाह अपनी मर्जी से मरीज को पोटेशियम का इंजेक्शन देने वाले स्टाफ पुरुष नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। हैलट में आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले नर्स को बर्खास्त कर दिया गया है। संबंधित कंपनी एसआईएस ने यह कार्रवाई की है। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के बाबत कंपनी के आला अधिकारियों को सूचित किया गया है। वहीं प्राचार्य डॉ संजय काला का स्पष्ट कहना है कि लापरवाह नर्स के खिलाफ मुकदमा न कराने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अंतर्गत हैलट के वार्ड छह में तीन दिन पहले फीवर के चलते सतीश नाम के युवक को भर्ती किया गया था। इस दौरान वार्ड में तैनात पुरुष स्टाफ नर्स रनवीर ने उसे बगैर किसी डॉक्टरी सलाह पोटेशियम का सीधे इंजेक्शन दे दिया। कुछ देर बाद ही मरीज की हालत बिगड़ी और वह आंखें पलटने लगा और उल्...