लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भव्या एप के माध्यम से मरीज को ऑनलाइन इलाज के साथ जांच व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में लाख प्रयास के बावजूद स्थानीय लखीसराय जिला का परफॉर्मेंस पूरे राज्य में फिसड्डी है। 20वां स्थान से 2024 के दिसंबर में 17वें पायदान पर पहुंचने वाला स्थानीय जिला धीरे-धीरे पिछड़ते पिछड़ते अन्य जिला के अपेक्षा अगस्त महीने में 38वें पायदान पर पहुंच गया है। शुरुआती दौर में 20वें स्थान से रैंकिंग में शामिल स्थानीय जिला को विभागीय पदाधिकारी ने नियमित मॉनिटरिंग व कड़ी मशक्कत के बाद भी राज्य स्वास्थ्य समिति से नवंबर माह के जारी रैंकिंग में 17वां स्थान दिलाने में सफल रहा था। जिसमें सदर अस्पताल का अहम योगदान था। सदर अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया था कि दिसंबर माह के अंतिम तक स्थानीय सदर अस्पताल को अंदर-10 म...