अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- जिला अस्पताल में शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जिला और महिला अस्पताल के वित्तीय वर्ष के व्यय को लेकर भी चर्चा हुई। डीएम ने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। इसके लिए वर्तमान भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों एवं सामग्री की आवश्यकता हैं, उन्हें नियमानुसार क्रय कर लिया जाए। खरीद में सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा। सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में यह व्यवस्था बनाई जाए कि डॉक्टर यदि मरीजों को बाहर से दवाई लेने के लिए लिखते हैं, तो उसका रिकॉर्ड अस्पताल में अनिवार्य रूप से रहे। ताकि...