गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से अब सरकारी एम्बुलेंस के जरिए मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। ऐसा मामला सामने आया है। कॉलेज के नेहरू अस्पताल से 108 नंबर एम्बुलेंस मरीज को लेकर बाहर जा रही थी। गेट पर जांच के दौरान उसे गार्डों ने पकड़ लिया। गार्डों ने तर्क दिया कि 108 नंबर एम्बुलेंस मरीज को अस्पताल में छोड़ती है, घर नहीं ले जाती। बताया जाता है कि गार्डों द्वारा की गई पूछताछ में एम्बुलेंस कर्मचारी गुमराह करने लगे। गार्डों ने इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. बीएन शुक्ला को दी। उनके निर्देश पर उन्होंने एम्बुलेंस को चालक व ईएमटी के साथ पुलिस को सौंप दिया। सिद्धार्थनगर के मिठवल खुर्द निवासी रामनाथ चौरसिया ने बताया कि बाबा राम कुबेर को बीआरडी में 27 अक्तूबर को भर्ती कराया था। 28 अक्तूबर को घर ...