गोपालगंज, मई 12 -- मिर्गी पीड़ित मजदूर के बेटे को आशा कार्यकर्ता सदर अस्पताल से ले गई निजी क्लीनिक में सीएस ने कहा कि रुपए ऐंठने जांच करा कर दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी गोपालगंज। हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को एक आशा कार्यकर्ता द्वारा इलाज के बहाने एक मिर्गी पीड़ित मरीज को निजी क्लीनिक में ले जाकर चार हजार रुपए वसूलने के विरोध में परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के मटियारी गांव निवासी बीरबल कुमार, थावे में एक मुर्गी फार्म में मजदूर के रूप में काम करते हैं। उनका पांच वर्षीय पुत्र अमन कुमार मिर्गी से पीड़ित है। इलाज के लिए वे सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां मांझा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता बेबी देवी ने उन्हें बहला-फुसलाकर वहीं से एक निजी क्लीनिक में ले गई। बिना प...