लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड की पहचान बन चुकी जीएनएम का ठिकाना अब बदलना लगभग तय हो चुका है। सदर अस्पताल में तैनात सभी जीएनएम को अब विभिन्न वार्ड में मरीज को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने में दक्ष होना होगा। इसके लिए सदर अस्पताल प्रबंधन जीएनएम को सभी वार्ड में मरीज को उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रशिक्षण देगा। ताकि कोई भी जीएनएम किसी भी वार्ड में सहजता के साथ मरीज को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सके। वर्तमान में सदर अस्पताल के कुछ विशेष वार्ड जिसमें लेबर वार्ड एवं नियमित टीकाकरण केंद्र शामिल है। जहां वर्षो से कुछ चिन्हित जीएनएम ही ड्यूटी कर रही है। जिसकी शिकायत इमरजेंसी सहित अन्य वार्ड में ड्यूटी करने वाली जीएनएम अस्पताल प्रबंधन समेत विभाग के वरीय पदाधिकारी से कई बार मौखिक रूप से क...