मिर्जापुर, मई 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शहर को मोर्चाघर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मरीज को छोड़ने के लिए 12 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिले में चल रहे अन्य नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर भी पूर्व में आरोप लग चुके हैं। एक केंद्र में कुछ महीने पूर्व मरीज की मारपीट कर हत्या भी कर दी गई थी। शहर के मोर्चाघर निवासी अमन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मामा अनीश को मोर्चाघर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। उस दौरान चार हजार रुपए भी जमा किए। एक सप्ताह बाद जब मामा को केंद्र से लेने गए तो संचालक मनमानी तरीके से शुल्क वसूलने लगे। आरोप हैकि केंद्र के संचालक ने 12 हजार रुपए की मांग की। तब मरीज को छोड़ा जाएगा। मरीज को लिए बगैर ही परिजन वहां से वापस घर लौट आए। परिजनों का आरोप...