चतरा, अप्रैल 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। शनिवार की रात लगभग 12 बजे मरीज को हजारीबाग से छोड़कर चतरा लौट रहे एक 104 एम्बुलेंस चतरा के कुल्लू मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि एक हाइवा के द्वारा चकमा देने के कारण एम्बुलेंस एक बिजली पोल से जा टकरायी और चालक अमर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक हाइवा वाहन ने अमर कुमार को अचानक चकमा दे दिया, जिससे वो अपने एम्बुलेंस को संभाल नहीं पाया और एक पोल में टक्कर मार दिया। अमर कुमार गंधरिया में दुर्घटना में घायल हुए मरीजो को हजारीबाग सदर अस्पताल से छोड़ कर वापस चतरा आ रहे थे। घटना के तुरंत बाद सदर अस्पताल चतरा के एक अन्य एंबुलेंस की मदद से अमर कुमार को हजारीबाग के अस्पताल में भर्त...