भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर-6 के बेड नंबर 25 पर भर्ती मरीज रवि कुमार मिश्रा को गलत इंजेक्शन देने के मामले में अस्पताल अधीक्षक अविलेश कुमार ने नर्स बबीता कुमारी-1 से सोमवार को स्पष्टीकरण पूछा है। इसमें कहा गया है कि 25 मई को उनकी ड्यूटी पेइंग वार्ड में थी। इसी दौरान मरीज रवि को गलत इंजेक्शन देने का मामला सामने आया है। नर्स को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इस संबंध में मरीज ने बताया कि उसे रविवार को नर्स ने पेट में दूसरे मरीज को दिया जाने वाला इंसुलिन दे दिया। मैट्रन रीता कुमारी ने सूचना मिलते ही राउंड सिस्टर अर्चना से इसकी जांच कराई। तब मामला सही मिला। मामले की जानकारी होने के बाद अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए शोकॉज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...