अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक मरीज को खटिया पर लेकर जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज का बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, किसी वाहन से आने के बाद मरीज को अस्पताल से तीमारदारों को स्ट्रेचर न मिलने की वजह से ऐसा करने को मजबूर हुए । जबकि आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की रहती है। यहां के कर्मचारियों को मरीज के आने की दशा में स्वयं स्ट्रेचर अथवा व्हील चेयर उपलब्ध कराना चाहिए। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि तीमादारदारों को यह सेवा नहीं मिली जिसके चलते उन्हें खटिया पर ही अपने मरीज को अंदर ट्रामा सेंटर ले जाना पड़ा। 11 सेकेन्ड के इस वीडियो में कालेज में पीछे एक पिकप वाहन खड़ा हुआ है...