जहानाबाद, जनवरी 31 -- जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का दिया निर्देश अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में एक महिला मरीज को एक्सपायरी दवा देने का मामला प्रकाश में आया है। दवा खाने के बाद महिला की परेशानी बढ़ गयी। जिसके कारण दूसरे डाक्टर से इलाज कराना पड़ा। एक्सपायरी दवा खाने से बीमार पड़ी महिला हेना प्रवीण ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कुमार गौरव से शिकायत की। महिला ने अस्पताल से मिली दवाएं को अपने साथ लेकर गयी थी। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को एक्सपायर दवा दिए जाने के मामले की जांच तीन सदस्यीय कमिटी से करायी जाएगी। जांच में मरीज के द्वारा जो भी शिकायत की गई है उस शिकायत के सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मी के खिलाफ कड़ी का...