रामपुर, जनवरी 14 -- यूनानी दवाखाना देवबंद के ऑनर डॉक्टर मय्यादास ठकराल का नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में नीमा डॉक्टर्स ने स्वागत किया। इस अवसर डॉक्टर मय्यादास ने अपने संबोधन में कहा कि मरीज़ को मर्ज का इलाज चाहिए होता है वो दवा चाहे एलोपैथी यूनानी या आयुर्वेद की ही क्यों ना हो उन्होंने यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं के विषय में कहा कि यह दवाएं तकलीफ को दूर करने के साथ साथ बीमारी को जड़ से मिटाती हैं।इस अवसर पर पूर्व आईटीआई मेडिकल ऑफिसर डाक्टर मेंहदी हसन ने कहा कि डाक्टर दास ने यूनानी के फील्ड में ऐतिहासिक काम किया है आपके पास कुछ ऐसे नुस्खे मौजूद है जो समाज के हमेशा काम आएंगे। इस अवसर पर नीमा अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद काशिफ़ डॉक्टर महमूद उस्मानी डॉक्टर सैय्यद अनवारूल हसन डॉक्टर विपिन के ठकराल, रेणुका ठकराल आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...