संतकबीरनगर, दिसम्बर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कड़ाके की ठंड के बीच अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सालय तक को ठंड से बचाव के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में रूम हीटर और ब्लोअर लागने के साथ साथ तीमारदारों को भी कंबल दिए जाने का निर्देश दिया गया है। शासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सभी चिकित्सालयों को ठंड के मौसम में मरीजों का इलाज करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में गाइड लाइन जारी की गई है। मरीज ठंडक में परेशान न हों इसके लिए सभी वार्ड में खिड़की और दरवाजों को फौरी पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। मरीजों को ठंड न लगे इसके लिए कंबल दिए जाने के साथ साथ रूम हीटर लगा कर कमरे का तापमान मेंटेन करने की सलाह दी गई है। मरीज ही नहीं तीम...