बरेली, अगस्त 18 -- अस्पतालों के अंदर मरीजों के साथ रील या वीडियो बनाना अब स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर सकता है। प्रदेश में ऐसे वायरल वीडियो के मामले आने के बाद शासन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेशभर के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अस्पतालों के वार्ड सहित किसी भी हिस्से में स्वास्थ्यकर्मियों के रील या वीडियो बनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि अगर ऐसा कोई वीडियो वायरल होता है तो संबंधित अस्पताल के प्रभारी की जवाबदेही भी तय होगी। इस मामले में वाराणसी के अधिवक्ता ने शासन को शिकायत भेजी। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के साथ वीडियो बनाते हैं, जिससे मरीजों की निजता का उल्लंघन होता है और स्वास्थ...