आरा, जुलाई 2 -- सम्मान समारोह आरा, हिप्र.। शहर के ग्रैंड होटल के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से भारतीय डॉक्टर्स डे मनाया गया। मौके पर सभी डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मरीज के साथ डॉक्टर अच्छे संबंध रखें। मरीज को संतुष्टि ज्यादा से ज्यादा हो सके यह कोशिश करना है। संचालन करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ पी सिंह ने कहा कि सभी डॉक्टरों को अपने रोगियों के साथ प्रेम भाव रखकर ही इलाज करना चाहिए। बिना रोगियों को विश्वास में लिए सही चिकित्सा नहीं हो सकती है। मौके पर आईएमए से जुड़े चिकित्सक डॉ विवेकानंद यादव, डॉ जीत शर्मा, डॉ बीसी जैन, डॉ बीपी सिंह, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ केके सिंह और सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिंह को मोमेंटो और अंग वस्त्र से आईएमए आरा के अध्...