वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, संवाद। भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के कर्मचारी को चितईपुर पुलिस ने महिला के शव से सोने के तीन कंगन चुराने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंगन बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। मिर्जापुर के अहरौरा चौक की 55 वर्षीय बिना केसरी की छोटी बेटी की सगाई मंडुवाडीह के वृन्दावन पैलेस में बीते 2 मई को था। इस दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें हार्ट अटैक हुआ। परिजनों ने भिखारीपुर स्थित एपेक्स अस्पताल उन्हें भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव मर्चरी में रखने के दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी ने सोने के 21 ग्राम के तीन कंगन चुरा लिए। परिजन को महिला के अन्य गहने सौंपे गए तो उनमें 3 कंगन कम थे। इस पर अस्पताल प्रशासन से जानकारी के साथ ही सीसीटीवी फुटेज मांगी गई। फुटेज पूरा उपलब्ध नहीं कराया गया...