भभुआ, दिसम्बर 1 -- उपरी मंजिल के वार्ड में व्हील चेयर को लेकर दोनों पक्षों में हुई तीखी बहस बोले थानाध्यक्ष, नहीं मिला है आवेदन, अस्पताल उपाधीक्षक ने की है पुष्टि (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम मरीज के परिजन और सुरक्षा गार्ड के बीच तीखी बहस के बीच हाथापाई होने की चर्चा तेज है। बताया गया है कि सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव से कुछ लोग मरीज लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। परिजन मरीज को दूसरी मंजिल पर व्हील चेयर से ले गए। गार्ड ने उनसे कहा कि जहां से व्हील चेयर लाए हैं, वहीं रख दीजिएगा, ताकि दूसरे मरीज भी इसका लाभ ले सकें। लेकिन, परिजनों का कहना था कि व्हील चेयर रहेगा तो मरीजों को शौचालय ले जाने में दिक्कत नहीं होगी। तब गार्ड ने कहा कि मरीज को वार्ड में व्हील चेयर मिल जाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ...