मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रसूता के परिजनों से रिश्वत लेने के आरोप में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आरोपित एक ए ग्रेड नर्स को निलंबित कर दिया है। डीएम सेन ने कहा है कि अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल और कार्य संस्कृति का पूर्ण पालन अनिवार्य है। एसकेएमसीएच के प्रसव विभाग में ड्यूटी पर तैनात ए ग्रेड नर्स छाया कुमारी पर एक मरीज के परिजन से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी की पहल पर त्वरित कार्रवाई कर जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी ने विस्तृत जांच की। गवाहों के बयान, तथ्यों का सत्यापन, साक्ष्यों का अवलोकन तथा आरोपित नर्स की गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस आधार पर कमेटी ने नर्स द्वारा रिश्वत लेने के आरोप को सही पाया। कम...